अकल दाढ़ में कीड़ा लग जाए तो क्या करें | Akal Daad Me Kida Lag Jaye To Kya Kare | Boldsky *Health

2022-06-16 291

विजडम टूथ (अक्ल दाढ़) में जब कीड़ा लगता है तो कई बार फिलिंग और रूट कनाल करने पर भी यह ठीक नहीं होता है। आपके सवाल से लगता है कि ट्रीटमेंट के बाद भी रिलीफ नहीं मिली है। इसकी वजह यह भी हो सकती है कि विजडम टूथ टेढ़ी हो या फिर सही जगह पर नहीं हो तो कैप इसका सही इलाज नहीं है। हालांकि विजडम टूथ नॉन फंक्शनल होता है और अगर इसका एंगल टेढ़ी हो तो इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। ऐसी स्थिति में इस दांत को निकालना ही बेहतर ट्रीटमेंट होता है। जहां तक दांतों में गैप की बात है तो अगर गैप पहले नहीं था और अब हो गया है तो यह मसूढ़ों की बीमारी की वजह से है। जैसे जैसे मसूढ़ों का रोग फैलता है दांतों के बीच गैप भी बढ़ता जाता है, इसे पैथोलॉजिक माइग्रेशन कहते हैं।

When there is a worm in the wisdom tooth, it is not cured even after filling and root canal many times. From your question it seems that even after the treatment there is no relief. The reason for this can also be that the wisdom tooth is crooked or if it is not in the right place, then the cap is not the right treatment for it. Although wisdom tooth is non-functional and if its angle is crooked then there is a risk of infection. In such a situation, the best treatment is to remove this tooth. As far as the gap in the teeth is concerned, if the gap was not there before and it has happened now, then it is due to gum disease. As gum disease spreads, the gap between the teeth also widens, this is called pathologic migration...

#AkalDaadMeKidaLagJayeToKyaKare

Videos similaires